कुडो चैंपियनशिप में दुर्ग बना ओवर ऑल चैंपियन

दुर्ग। तृतीय सबजूनियर. जूनियर एवं सीनियर महिला एवं पुरुष कुडो
चैंपियनशिप 2025 का आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागृह दुर्ग में सम्पन्न
हुआ। इस चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 17 जिले के खिलाडिय़ों ने
अलग-अलग वजन वर्ग में में कुल 265 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग नगर निगम के महापौर अलका बाघमारा थी।



इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में कुडो संघ की चेयरमेन अनुराधा सिंह, पद्मानभपुर पार्सद लीलाधर पाल, कसारिडीह वार्ड 44 पार्सद मनीष कोठारी, चित्रकार मनीष ताम्रकार, कुडो कोच भूपत साहू, मनीष साहू, इंदु साहू एवं तृप्ति साहू, जीतेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित थे।



इस चैम्पिनशिप के मेजबान दुर्ग जिले ने सबसे ज्यादा 53 गोल्ड के साथ ही 7
सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज कुल 63 पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

जिला कुडो संघ की सचिव लीलिमा सोनी ने मिडिया को जानकारी दिया की स्वर्ण
पदक विजयी खिलाड़ी महाराष्ट्र के पुणे में 16 से 22 मई तक होने वाले
तृतीय राष्ट्रीय कुडोचैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।