रायपुर
नल आज सोमवार सुबह भी नहीं खुल पाएगा,शाम रात्रि तक ही खुलेंगे नल…

रायपुर | रायपुर नाका स्थित 42 MLD फिल्टर प्लांट मे रविवार दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर में हुई बड़ी खराबी देर रात्रि तक ठीक नही हो पाया और उसे ठीक करने रायपुर से विशेषज्ञ की टीम बुलानी पड़ी है जो अभी सुबह तक ठीक करने मे लगे है उसके बाद ही ईस प्लांट से जुड़े सभी टंकिया भरना प्रारंभ होगा।



ईस कारण बघेरा,कातुलबोर्ड,बोरसी पोटिया,सिकोला बस्ती,गंजपारा पानी टंकी में दिन में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा टंकी भरने के बाद अलग अलग समय देर शाम रात्रि तक नल खुलने की संभावना है।




प्लांट में आई खराबी जल्दी ठीक हो कार्य की दृष्टि से आधी रात को महापौर जी,जलघर प्रभारी जी व अन्य एमआईसी सदस्य मौके पर मौजद रहे और अधिकारियों का जल्दी ठीक कराने कहा।