ब्रेकिंग
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर जिले की 31 पंचायतों में शुरू होंगे अटल डिजिटल सुविधा केंद्र दावा-आपत्ति हेतु 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक बेटी बचाव बेटी बढ़ाओं एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 एक मूकबधिर मां की बेटी की सुपोषण यात्रा अध्यक्ष महोदय सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी द्वारा लिये गये बैठक के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग एव... भिलाई में दो समोसा विक्रेताओं पर हमले की दो घटनाएं: एक पर उबलता तेल फेंका, दूसरे को सिपाही ने पीटा एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर में शामिल दुर्ग में पेयजल संकट से राहत की पहल: 15 स्थानों पर होगा बोर खनन, विधायक गजेन्द्र यादव की मांग पर उपम... पाकिस्तान पर भारत का बड़ा एक्शन: सिंधु जल समझौता रोका, वीजा रद्द, 5 कड़े फैसले
दुर्ग

दुर्ग में पेयजल संकट से राहत की पहल: 15 स्थानों पर होगा बोर खनन, विधायक गजेन्द्र यादव की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

दुर्ग। भीषण गर्मी में दुर्ग शहरवासियों को पेयजल संकट से राहत दिलाने विधायक गजेन्द्र यादव की पहल अब रंग ला रही है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के 15 स्थानों पर बोर खनन कर पॉवर पंप लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आदेश प्राप्त होते ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के अधिकारियों ने मौके पर कार्य प्रारंभ कर दिया है।

जल्द ही स्थल निरीक्षण के बाद चिन्हित क्षेत्रों में बोर खनन का कार्य शुरू हो जाएगा। इस निर्णय से शहरवासियों को गर्मी के मौसम में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जा सकेगी।

विधायक ने जताया आभार

विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया कि गर्मी की शुरुआत के साथ ही दुर्ग के कई वार्डों में जलसंकट की शिकायतें सामने आई थीं। पार्षदों और आम नागरिकों द्वारा बोर खनन की मांग की गई, जिसे विधायक ने गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव को अवगत कराया।

जनहित के इस मुद्दे को देखते हुए सरकार ने त्वरित निर्णय लेते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। विधायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दुर्ग के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

 इन वार्डों में होंगे बोर खनन और पॉवर पंप की स्थापना:

वार्ड 07 – किल्ला मंदिर

वार्ड 10 – शंकर नगर

वार्ड 11 – शंकर नगर पूर्व

वार्ड 15 – सिकोलाभाठा

वार्ड 30 – तमेरपारा

वार्ड 32 – ब्राम्हणपारा

वार्ड 34 – शिवपारा

वार्ड 35 – रामदेव मंदिर

वार्ड 36 – गंजपारा

वार्ड 39 – डिपरापारा

वार्ड 44 – गुरु घासीदास वार्ड

वार्ड 47 – सिविल लाइन

वार्ड 52 – बोरसी

वार्ड 59 – कातुल बोर्ड

इन क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने हेतु शीघ्र बोर खनन का कार्य पूरा किया जाएगा।

अधिकारियों को मिले निर्देश

विधायक यादव ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित पार्षदों से समन्वय बनाकर बोरिंग वाहनों के लिए मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करें और कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही यह भी कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

निरंतर प्रयास जारी

विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि, “दुर्ग की जनता को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार और प्रशासन दोनों इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि गर्मी के मौसम में किसी को भी पानी की परेशानी न हो।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button