ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खि... सास की हत्या करने वाली बहू को उम्रकैद, खैरागढ़ की अदालत का फैसला पांच साल बाद आया नगर निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने वार्ड क्रमांक 9 और 10 में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर जिले की 31 पंचायतों में शुरू होंगे अटल डिजिटल सुविधा केंद्र दावा-आपत्ति हेतु 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक बेटी बचाव बेटी बढ़ाओं एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 एक मूकबधिर मां की बेटी की सुपोषण यात्रा
दुर्ग

बेटी बचाव बेटी बढ़ाओं एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098

दुर्ग | कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह के रोकथाम एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम व रैलियों का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत पाटन विकासखण्ड के ग्राम छाटा और दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम नगपुरा में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सरपंच, सचिव, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणों को महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग में पदस्थ  सीता कनौजे एवं चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 से  आशीष साहू,  भारती चौबे, सविता साहू, सखि वन स्टाप 181 से  असंति साहू,  हिना द्वारा भिक्षावृत्ति, बाल विवाह रोकथाम, दत्तक ग्रहण, महिला उत्पीड़न, फास्टर केयर, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत 21 वर्ष से कम आयु के लड़के और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की के विवाह को प्रतिबंधित करता है। अगर कोई 21 वर्ष से कम आयु के लड़के 18 वर्ष से कम आयु की किसी बालिका से विवाह करता या कराता है|

तो उसे दो वर्ष तक के कठोर कारवास अथवा जुर्माना जो कि एक लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा उसकी सहायता करता है, उन्हें दण्डित किया जा सकता है तथा कोई व्यक्ति जो बाल विवाह को बढ़ावा अथवा जानबूझकर उसकी अनुमति देता है,

बाल विवाह में सम्मिलित होता है तो उसे भी दण्डित अथवा जानबुझकर उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मिलित होता है तो उसे भी दण्डित किया जा सकता है। बाल विवाह को विमर्श में लेकर उन कारणों को पूर्णतः समाप्त कर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है। बाल विवाह की सूचना व जानकारी प्राप्त होने पर 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन दुर्ग में संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button