ब्रेकिंग
हनुमान मंदिर दादर रोड के पास 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 09 जुआड़ियान गिरफ्तार निगम एमआइसी/पार्षदो ने कलेक्टर से मुलाकात कर निगम क्षेत्र शासकीय भूमि की जानकारी सहित अवैध अतिक्रमण ... चंदखुरी: भवानी राइस मिल में भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (महोदय) द्वारा आज दिनांक को यातायात पुलिस की मीटिंग लेकर जिले की यातायात व्यवस्... यातायात पुलिस दुर्ग की प्रतिदिन देर रात कार्यवाही के दौरान सिविक सेंटर में 05 मोडिफाइड वाहन एवं 02 ब... उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही, लूट के 7 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार नक्सल मोर्चे पर कड़ा एक्शन: सीएम विष्णुदेव की अगुवाई में हाईलेवल मीटिंग राजस्व विभाग समीक्षा बैठक: 50 करोड़ वसुली का लक्ष्य,महापौर ने राजस्व टीम अमले को दी अग्रिम शुभकामनाएं रिश्वतखोरी का शर्मनाक मामला: लापता बेटी की तलाश में भटक रही महिला से ASI ने ली 20 हजार की रिश्वत भिलाई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौके पर दर्दनाक मौत
भिलाई

उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही, लूट के 7 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

भिलाई | प्रार्थी महेन्द्र कुमार साहू निवासी रिसाली ने थाना में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि दिनांक 27.04.2025 को प्रार्थी अपने मोटर सायकिल से एक अन्य साथी के साथ रिसाली उमरपोटी मार्ग से प्लाईवूड खरीदने उतई आ रहे थे तभी दोपहर करीबन 02.00 बजे उमरपोटी बोगदा अण्डरब्रिज के पास पहुंचे थे तभी तीन अज्ञात व्यक्ति इनका रास्ता रोके जिसमें से एक व्यक्ति ने प्रार्थी को थप्पड़ मारा और गाड़ी कैसे चला रहा है, तभी पीछे से आ रहे प्रार्थी के अन्य साथी कोमल देशमुख, ईश्वरी साहू, टिकेश्वर देशमुख वहां पहुंचकर अज्ञात लोगों को समझाने का प्रयास किये तो उक्त तीनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने अन्य साथी को फोनकर वहां बुला लिया गया।

सभी अज्ञात लोगों द्वारा प्रार्थी एवं उसके अन्य साथियों के साथ पाईप और डण्डे से मारपीट कर चोंट पहुंचाये तथा प्रार्थी महेन्द्र साहू के जेब में रखे 20,000 रू0 नगदी रकम, पर्स एवं ओप्पो कंपनी के मोबाईल को बल पूर्वक लूट कर भाग जाने कि रिपोर्ट पर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 309(6) बीएनएस के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (ग्रामीण)  अभिषेक झा एवं SDOP  पाटन  अनुप कुमार लकड़ा के द्वारा लूट के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान तत्काल त्रिनयन एप्प के जरिये घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किये गये। पुलिस के सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए सघनता से आरोपियों की पता तलाश की गई कि विश्वस्त् सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि संदेही स्टेशन मरोदा शीतला तालाब के पास बैठे है, कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर 07 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

जिनसे कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम 01. दुर्गेश जोशी उर्फ बाला पिता बालक दास जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा 02. सोनू नेताम उर्फ झोलटा पिता जितेन्द्र नेताम उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी शिवपारा मरोदा 03. अरूण खुटेल पिता नारायण उम्र 21 वर्ष निवासी स्टेशन के पास विजय चौक मरोदा 04. समीर धृतलहरे पिता हेमंत कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी सुपेला डी ब्लॉक दक्षिण गंगोत्री 05. दुर्गेश सेन पिता अमृत लाल सेन उम्र 34 वर्ष निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला 06. नीरज आडिल पिता पुरषोत्तम उम्र 26 वर्ष निवासी मिनीमाता पारा स्टेशन मरोदा 07. बोधी सोनकर पिता दल्लू सोनकर उम्र 53 वर्ष निवासी इंदिरा चौक शीतला मंदिर के पास मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग का होना बताये तथा दिनांक 27.04.2025 को दोपहर करीब 02.00 बजे ग्राम उमरपोटी बोगदा पुलिया के पास कुछ राहगीरों के साथ मारपीट कर 20,000 रू0 नगदी, पर्स एवं एक मोबाईल फोन को लूट करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एक नग मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती 10,000 रू0, नगदी रकम 14,000 रू0 एवं एक जेंट्स पर्स को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी0 प्रमोद सिन्हा, कमल सिंह सेंगर, प्र0आर0 नेमु प्रसाद साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, कृष्णा बंजारे, सुरेन्द्र सिंह चौहान, हुलेश्वर साहू, दिनेश साहू, गिरजाशंकर बंजारे, विक्रम साहू, हिम्मत सिंह तथा शिखर भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम एवं पता निम्नानुसार है:-

  1. दुर्गेश जोशी उर्फ बाला पिता बालक दास जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा
  2. सोनू नेताम उर्फ झोलटा पिता जितेन्द्र नेताम उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी शिवपारा मरोदा
  3. अरूण खुटेल पिता नारायण उम्र 21 वर्ष निवासी स्टेशन के पास विजय चौक मरोदा
  4. समीर धृतलहरे पिता हेमंत कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी सुपेला डी ब्लॉक दक्षिण गंगोत्री
  5. दुर्गेश सेन पिता अमृत लाल सेन उम्र 34 वर्ष निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला
  6. नीरज आडिल पिता पुरषोत्तम उम्र 26 वर्ष निवासी मिनीमाता पारा स्टेशन मरोदा
  7. बोधी सोनकर पिता दल्लू सोनकर उम्र 53 वर्ष निवासी इंदिरा चौक शीतला मंदिर के पास मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button