केंद्रीय जेल दुर्ग में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित

दुर्ग। ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा सेवा और रचनात्मक कार्यों की श्रृंखला में केंद्रीय जेल, दुर्ग में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बंदियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।




स्वास्थ्य शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक खरे एवं डॉ. ऋतिक मिश्र ने बंदियों के दंत रोगों की जांच की, वहीं मनोरोग चिकित्सा के लिए डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर मार्गदर्शन दिया। नेत्र रोगियों के लिए नेत्र सहायक चिकित्सा अधिकारी अरुण सिंह एवं उनकी टीम ने सेवाएं प्रदान कीं।




इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, पन्ना नेताम, हरिश्चंद ठाकुर, रमेश साहू, केआर मुदलियार तथा सूफियान अली की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शिविर के सफल आयोजन में केंद्रीय जेल अधीक्षक मनीष शंभकार, सहायक जेल अधीक्षक अशोक साव, डीएस कौसर, फार्मेसिस्ट गोपाल व्यास और जेल प्रहरियों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में हेड कांस्टेबल गणपत का भी सकारात्मक योगदान प्राप्त हुआ।
गौरतलब है कि ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा विगत कई वर्षों से केंद्रीय जेल में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवा और मानव संवेदना से जुड़ी इस पहल के लिए समिति को पूर्व में सम्मानित भी किया जा चुका है।