रायपुर
चोरों ने बड़े ऑटोमोबाइल शो रूम को बनाया अपना निशाना

रायपुर। अभनपुर में चोरों ने एक बड़े ऑटोमोबाइल शो रूम को निशाना बनाया है। राजधानी ऑटोमोबाइल शो रूम की छत काटकर चोरों ने काउंटर से 55 हजार नकदी और मोबाइल पार कर दिया है। शो रूम के संचालक अनुकूल भंडारी ने पुलिस को बताया कि शो रूम को मैनेजर शैलेंद्र बांधे रात आठ बजे बंद कर घर चला गया था।दूसरे दिन जब वह दुकान खोल कर अंदर गया तो देखा कि कैश काउंटर का दराज टूटा हुआ था।



शो रूम के टावर के कोने की सीट मुडी हुई थी।शैलेंद्र ने इसकी जानकारी फोन पर दी।दुकान में आकर देखा तो गल्ले में रखे 55 हजार और मोबाइल नहीं थे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शो रूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है।


