बिलासपुर
पंचायत ऑफिस में मारपीट का मामला: महिला सचिव को अधेड़ ने पीटा

बिलासपुर। महिला ग्राम सचिव से विवाद कर शासकीय कार्य मे व्यवधान, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार का मामला है।



ग्राम सचिव जैतपुर प्रार्थिया किरणलता खांडेकर, पंचायत के सरपंच, पंच व ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में मासिक बैठक कर शासकीय कार्य का निर्वहन किया जा रहा था। बैठक के दौरान आरोपी राकेश दुबे वहाँ पहुंचकर मृत्यु प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने बोला।


