सिम्स में प्रभारी डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने संभाला पदभार

बिलासपुर : डॉ. रमणेश मूर्ति ने सिम्स के नए प्रभारी डीन के रूप में पदभार संभाला है। उन्होंने उच्चाधिकारियों और मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में यह जिम्मेदारी संभाली है| डॉ. मूर्ति का मुख्य उद्देश्य सिम्स में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना और मेडिकल छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना होगा |



बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. सिम्स के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स के डीन के के सहारे और मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस के नायक को सस्पेंड कर दिया था।



सिम्स के डीन डॉ. केके सहारे और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुजीत नायक को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों पर अस्पताल के संचालन में अव्यवस्था और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं । सिम्स में लगातार फैली अव्यवस्था और जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
