दुर्ग
आदित्य नगर चौक में वाहनों की चोरी

दुर्ग | दुर्ग के आदित्य नगर चौक में एक प्रार्थी को अपनी टीवीएस जूपिटर स्कूटी चोरी होने का सामना करना पड़ा। घटना उस समय हुई जब प्रार्थी देवेंद्र कुमार रामटेके ने अपनी स्कूटी को खड़ी कर पेट्रोल लाने के लिए गया था। लौटने पर उसने देखा कि उसकी स्कूटी गायब है।



देवेंद्र ने बताया कि वह वार्ड नंबर 20, नवीन स्कूल के पास आदित्य नगर का निवासी है। 25 अगस्त की रात को उसने अपनी सास के नाम पर रजिस्टर्ड टीवीएस जूपिटर (क्र. सीजी 07 बीके 2117) को रात लगभग 8:00 बजे हैंडल लॉक कर खड़ा किया था। जब वह पेट्रोल लेकर वापस आया, तो स्कूटी नहीं मिली।



इस घटना के अलावा, होटल कैम्बियन ग्रीन चौक के सामने खड़ी एक एक्टिवा वाहन भी चोरी हुई। मोहन नगर पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
