छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग तेज: बीएड-डीएड संघ ने सरकार को 18 अक्टूबर तक का दिया समय

रायपुर। शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल नया रायपुर स्थित धरना स्थल पर जारी है। संघ के सदस्य पिछले 30 दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है।



संघ के अध्यक्ष दाउद ख़ान ने बताया कि शिक्षक भर्ती न होने से एक युवा ने बिलासपुर में आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर एक साथ कितनी जानें चाहिए? ख़ान ने यह भी बताया कि वर्तमान में 75,000 शिक्षक पद खाली हैं, जिसके चलते अभिभावक और बच्चे स्कूलों में ताला लगा रहे हैं।



संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें 18 अक्टूबर तक पूरी नहीं होती हैं, तो 19 अक्टूबर को वे नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करेंगे। डिग्रीधारी बेरोजगार शिक्षक सरकार से वादे के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे हैं।

सरकार की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अब सभी की निगाहें 18 अक्टूबर की ओर हैं, जब संघ अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहा है।