रायपुर
सोना स्मगलिंग का बड़ा खुलासा: रायपुर में 10 करोड़ का सोना जब्त

रायपुर | रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाटागांव बस स्टैंड पर पुलिस ने करीब 10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। सोने की तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सोना जगदलपुर से एक बस के जरिए लाया जा रहा था।



पुलिस की चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास रखे बैग में यह सोना मिला। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की गहन जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि बरामद सोना शहर के कई बड़े सराफा कारोबारियों का हो सकता है।



इसके अलावा, मौदहापारा इलाके में पुलिस ने हाल ही में 928 किलो चांदी की सिल्लियां भी जब्त की थीं, जिनकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। इस मामले में भी चांदी के मालिकों का पता नहीं चल पाया है। अब पुलिस और आयकर विभाग की टीमें दोनों मामलों की जांच कर रही हैं।