एनएसयूआई ने महाविद्यालय में समस्याओं के समाधान के लिए प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग| शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में सात सुत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया ! ज्ञापन में बताया गया कि साइंस कॉलेज में व्याप्त समस्याएं जो निम्न प्रकार से है छात्रा-छात्राओं को आईडी कार्ड के वितरण जल्द से जल्द करें।



महाविद्यालय में पानी की समस्या का निवारण किया जाये।
महाविद्यालय में पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाये तथा सी.सी.टी. वी कैमरा महाविद्यालय परिसर में लगाया जायें। सभी कक्षाएँ सुचारु रूप से नियमित संचालित होनी चाहिए तथा PGDCA के कक्षा में कम्प्युटर की उचित व्यवस्था की जाए।



नये भवन में बाँड्री वॉल एव वॉशरूम का निर्माण जल्द से जल्द किया जाये।
गर्ल्स कॉमन रूम एवं बॉयज कॉमन रूम में पानी कि व्यवस्था की जाये एवं साफ-सफाई कि जायें। कॉलेज के मेन गेट में ऑटो ई-रिक्शा से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं गति अवरोधक का निर्माण किया जायें।
प्राचार्य ने छात्र छात्राओ की परेशानियो को देखते हुए निम्न मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही ! ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से मुरली डडसेना, गोविंद, साहिल टंडन, बंटी, अभय देशलहरा, नवीन खुटियारे, चंद्रशेखर बारले, सार्थक, तोमेश साहू, हर्ष जांगड़े, लेखराज साहू, योगेश, छाया, लक्षिता, खिलेश्वरी, मनीष, निखिल, तोहिद अशरफी, तुषार सोनकर, यश ध्रुव, स्वयं सुरसे एवं गीतेश कुमार साहू उपस्थित थे !