छत्तीसगढ़
कांग्रेस पार्षद की हत्या का मामला, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर | जिले के नवागढ़ क्षेत्र में कांग्रेस के एक पार्षद एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी है।



आरोपी कांग्रेस पार्षद ने लोहे की रॉड से शख्स को मौत के घाट उतारा और फिर थाने में खुद ही सरेंडर भी कर दिया।



पुलिस ने आनंद कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड क्रमांक एक के पार्षद आनंद कश्यप ने पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े अपने ही दोस्त मोहनीस की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी है और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
बताया जाता है कि पार्षद आनंद कश्यप घटना के दौरान शराब के नशे में था।
इस मर्डर से इलाके में सनसनी का माहौल है। घटना नवागढ़ चाम्पा रोड की बताई जा रही है।