रायपुर
वरिष्ठ पत्रकार गोपाल राव का निधन, सीएम साय ने जताया शोक

रायपुर। बूढ़ापारा, रायपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा (81 वर्ष) का बुधवार 13 नवंबर को सुबह 9 बजे निधन हो गया।



उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे डीडी नगर, एमआईजी-27, सेक्टर 3 से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए निकलेगी। उनके निधन पर सीएम विष्णुदेव साय समेत पत्रकारों ने शोक जताया है।



सीएम ने ट्वीट कर कहा, गोपाल वोरा के निधन से पत्रकारिता जगत को क्षति हुई है। उन्होंने नवभारत, देशबंधु, लोकमत सहित कई प्रतिष्ठित अखबारों के लिए अपनी सेवाएं दी।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
गोपाल वोरा रायपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से थे और कई बार पदाधिकारी भी रहे। वे राजेश वोरा और मनीष वोरा के पिता थे।