पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हेलमेट जोन में हेलमेट लगाकर चलने वालो को किया प्रोत्साहित

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जीपीएम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा आम लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है हेलमेट जो की शरीर के महत्वपूर्ण अंग को सुरक्षित रखने का साधन है को पहनकर वाहन चलाने के लिए, वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर चलाने, ओवरलोड वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड वाहन न चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने देने की लोगों से अपील की है।



पुलिस अधीक्षक ने आज हेलमेट जोन में यातायात पुलिस की टीम के साथ जरूरतमंदों को हेलमेट वितरण किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हेलमेट जोन से गुजरने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी और जो चालक नियमों का पालन करते हुए दिखे उन्हें पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही हेलमेट लगाकर चलने वालों से बातचीत किए|



जो अधिकतर वाहन चालकों के द्वारा सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग उनके द्वारा किया जा रहा है बताया गया। कुछ लोग पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए हेलमेट पहनना बताए जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने समझाइश दिया कि पुलिस से बचने के लिए नहीं, अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को 21,400 रुपया जुर्माना किया गया।