ब्रेकिंग
वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्... -बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक... नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया प्रतिवर्ष बढ़ती पुरुष आत्महत्याओं और कानून के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में 19 अप्रैल को... निगम अंतर्गत विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चाएं बीएसपी प्रबंधन ने निगम के विकास कार्यों हेतु ... आंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद बघेल पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 16 अप्रैल को खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल लाइन प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में भूमि अंतरण, खाता विभाजन, व्यपवर्तन पर प्...
दुर्ग

मोर शहर मोर जिम्मेदारी अंतर्गत शहीद चौक का अनावरण

दुर्ग।  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत ससंद विजय बघेल, विधायक ललित चन्द्राकर,महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व विधायक अरुण वोरा ने जनप्रतिनिधियों व नागरिको के बीच स्टेशन रोड ग्रीन चौक के बीचों बीच चौराहे पर शहीद चौक सौन्दर्याकरण एवं शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सरदार उधम सिंह, क्रांतिकारी,चन्द्र शेखर आजाद एवं नेता जी सुभाष चंद्रबोस की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।

संसद विधायक व महापौर ने इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।ग्रीन चौक में निर्मित यह आदमकद मूर्ति 7 फीट ऊंची और 300 किलो वजनी है।लगभग 70 लाख से ग्रीन चौक में स्टेशन रोड ग्रीन चौक के बीचों बीच चौराहे पर सरदार उधम सिंह,सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद बोस की प्रतिमा अनावरण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिमाएं सम्मान का प्रतीक है। शहर के चौराहों पर लगी प्रतिमा हमको उनके कार्यों ओर बलिदानों को याद कराती है। इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगी। उन्होंने शहर क्षेत्र अंतर्गत महापुरुषों के प्रतिमाओं का रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

कार्यक्रम में मौजूद नागरिको एवं सिंघ सभा समाज के लोगो सभी अतिथियों को बधाई दी। विशेष रूप से महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने ये भी कहा हम मेरा शहर,मेरी जिम्मेदारी पहल हमारे अतीत का सम्मान करते हुए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल,अध्यक्ष गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा अरविन्दर सिंग खुराना,अध्यक्ष, गुरुद्वारा गुरूसिंघसभा,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,पार्षद राजकुमार नारायणी,संजय कोहले,भोला महोविया,अरुण सिंह,नरेश तेजवानी,नीता जैन,सत्यवती वर्मा,बिजेंद्र भारद्वाज,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, भास्करकुंडले,फतेहसिंहभाटिया,राजेन्द्रपाल सिंग भाटिया,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपाकन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,आरके जैन,पंकज साहू सहित आदि मौजूद रहें।

बता दे कि नगर निगम से 30 लाख से लगभग 2 साल पहले की स्वीकृति गई गई थी।

स्व.श्री मोतीलाल वोरा,राज्यसभा सांसद निधि, पूर्व विधायक अरूण वोरा,विधायक निधि, मनीष पारख, समाज सेवक एवं संचालक लाईफ केयर एन्ड रिसर्च सेन्टर। सौजन्य गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा दुर्ग स्टेशन रोड द्वारा लंबे समय से मांग की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button