छत्तीसगढ़
नेशनल हाईवे 43 पर बड़ा बस हादसा, 100 यात्री बाल-बाल बचें

अंबिकापुर । अंबिकापुर में नेशनल हाईवे 43 पर एक बड़ा बस हादसा हुआ है। इस हादसे में बस में सवार 100 यात्री बाल-बाल बच गए हैं। घटना रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के एनएच 43 सड़क पर ग्राम गंगापुर के पास देर रात हुई है।



बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में धुत था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। बस रायगढ़ से बिहार के सासाराम जा रही थी। ढाबा में खाना खाने के बाद ड्राइवर ने शराब पी और फिर बस को आगे बढ़ाया, जिससे यह हादसा हुआ है।



हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यह घटना बस ड्राइवर की लापरवाही को दर्शाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
