ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
रायपुर

बिहार के रेड लाइट एरिया में छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां बरामद, पुलिस ने 5 दलालों को किया गिरफ्तार

रायपुर/ बिहार के रोहतास जिले के नटवार बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस और एनजीओ की टीम ने छापा मारकर छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है। इन सभी को दबावपूर्वक देह व्यापार में धकेले जाने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में 5 दलालों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी नाबालिगों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति  में रखा गया है, जहां से उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ से विशेष टीम रवाना होने की तैयारी में है।

बिहार पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच समन्वय

बिहार पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी है। बरामद नाबालिगों में से कई  जगदलपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव और बेमेतरा जिलों की रहने वाली हैं। डीजीपी के निर्देश पर रायपुर में पुलिस विभाग, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम तैयार की जा रही है। यह  27 सदस्यीय टीम जल्द ही बिहार रवाना होगी और नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाएगी।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बुधवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नटवार थाना क्षेत्र में बाहरी राज्यों से नाबालिग लड़कियों को लाकर डांस और गलत काम करवाया जा रहा है। पुलिस ने बाल कल्याण समिति एनजीओ की मदद से छापा मारकर इन लड़कियों को बचाया। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जो लड़कियों के परिवारों से संपर्क रखते थे।

 

गरीबी का फायदा उठाकर लड़कियों को बेचा गया

बाल कल्याण समिति के सदस्य गगन पांडे के अनुसार, सभी लड़कियां बेहद गरीब परिवारों से आती हैं। कई मामलों में  माता-पिता ने लालच में आकर 50 हजार रुपये में अपनी बेटियों को बेच दिया। कुछ लड़कियों को  30-40 हजार रुपये में खरीदा गया  और उन्हें डांस व अन्य गलत काम करने के लिए मजबूर किया गया।

आगे की कार्रवाई जारी

रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि बिहार में फंसी छत्तीसगढ़ की नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए महिला पुलिस अधिकारी, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम रवाना होगी। इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button