ब्रेकिंग
स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार
दुर्ग

दुर्ग जिले में सड़क हादसे में 14 महिलाएं घायल, बस टैंकर से टकराई

दुर्ग  | दुर्ग जिले में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में 14 महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के बायपास रोड में झरोखा पैलेस के सामने हुई, जब एक बस अनियंत्रित होकर अन्य गाड़ियों और टैंकर से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 34-35 महिलाएं सवार थीं, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम से लौट रही थीं।

पुलिस के अनुसार, यह महिलाएं राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हादसे के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायल महिलाओं को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहां उनकी चिकित्सा टीम द्वारा इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी 14 महिलाएं खतरे से बाहर हैं और किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

बस ड्राइवर को भी इस हादसे में चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया।

घायल महिलाओं के नाम:

  • सरोज चौहान (60 साल), नगपुरा
  • माना महतो (56 साल), नगपुरा
  • रोशनी देशमुख (25 साल), बेलौदी
  • रौनक देशमुख (5 साल), बेलौदी
  • योगेश्वरी विश्वकर्मा (37 साल), ढाबा अंजोरा
  • पदमा साहू (47 साल), ढाबा अंजोरा
  • पूर्णिमा देशमुख (37 साल), समोदा नगपुरा
  • बहरिन बाई देशमुख,
  • चंद्रिका साहू (36 साल), नगपुरा
  • शानु वर्मा (55 साल), अंजोरा ढाबा
  • कुसुम ठाकुर (30 साल), बेलौदी
  • रवि चंद्राकर (32 साल), शंकर नगर दुर्ग
  • शशिकला सिंह (43 साल), नगपुरा
  • दानेश्वरी पारकर (15 साल), बेलौदी

घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गए हैं और घायलों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button