ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील

भिलाई नगर | वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ओम नगर उरला में रामनवमी के दिन एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी पूर्ण हरकत कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग करते हुए दुर्ग जिले के सभी अधिवक्ताओं से एक मार्मिक अपील की है|



श्री सेन ने कहा कि दुर्ग में राम नवमी कन्या भोज के लिए घर से निकली मासूम को दर्दनाक मौत देकर दूषित मानसिकता के आरोपी ने मानवता को शर्मसार किया है। इस दिल दहला देने वाली घटना में छह साल की बच्ची का रेप कर के उसके सगे चाचा ने उसकी हत्या कर दी।



उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दिल दहलाने वाली यह घटना है। मैं आज बहुत दुखी हूं, मैंने तत्काल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बात की है। मैं बार एसोसिएशन और सभी अधिवक्ताओं से अपील करता हूं कि ऐसी दरिंदगी पूर्ण हरकत करने वाले आरोपी का कोई भी केस न लड़ें। उसे निश्चित रूप से फांसी की सजा होगी।