ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
दुर्ग

शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त में।

दुर्ग | प्रार्थिया राधिका हरदेल पति विजय कुमार हरदेल उम्र 41 साल पता नूतन चौक शिक्षक कालोनी भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29.03.2025 के सुबह 11.00 बजे से 14.04.2025 के सुबह 10.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थिया के घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती करीबन 785000/- रूपये व उसके साथ रखे बिल को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये |

पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला के निर्देषन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर)  सुखनंदन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  हरिश पाटिल के मार्गदर्षन में तत्काल पुलिस टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी एवं माल चोरी गये सोने चांदी के जेवरात की पतासाजी हेतु लगाया गया था।

दौरान पता साजी प्रार्थिया के देवर का लड़का अपचारी को संदेह के आधार पर पूछताछ किया जिसने सोने चांदी के जेवरात आलमारी से निकालकर चोरी कर अपने अन्य साथी अपचारी बालक को बिक्री कर रकम देने के लिए दे दिया, साथी अपचारी बालक द्वारा अपने पिता संतोष दुलानी जिसका सोने चांदी का दुकान था ले जाकर दे दिया।

सोने चांदी के जेवरात में से संतोष दुलानी ने एक सोने का बिस्किट वजनी करीबन 15 ग्राम को गिरवी रख प्राप्त राशि 140000 रू में से 130000 रू अपने बेटे को अपने दोस्त अपचारी बालक को देने के लिए दे दिया बताया। सभी का मेमोरेण्डम कथन लेकर चांदी के पूरे जेवरात कुल 740.33 ग्राम व सोने के पूरे जेवरात कुल 326.986 ग्राम बरामद कर संतोष दुलानी से जप्त किया गया। अपचारी बालक एवं अभियुक्त का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से अपचारी बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग एवं अभियुक्त संतोष दुलानी को माननीय जेएमएफसी न्यायालय भिलाई 03 के समक्ष पेश किया जायेगा।

अपराध क्रमांक – 144/2025 धारा 334(2), 305(ए) बीएनएस

नाम आरोपी – संतोष कुमार दुलानी पिता स्व. सुंदर लाल दुलानी उम्र 43 वर्ष निवासी सड़क नं. 06, अग्रसेन आईटीआई के पीे कुरूद रोड कोहका, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला जिला दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button