ब्रेकिंग
शक्ति नगर में फूटे पाईप लाईन सुधार कार्य जारी गुरुवार देर शाम तक पानी सप्लाई सामान्य होने की संभावना... दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण समिति के सभापति बनने पर हार्दिक बधाई ए... करोड़ों रुपए का खुलासा : ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 10 आरोपी ... नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता पर दिए निर्देश आयुक्त पहुँचे शिविर,लोगों से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली,अधिकारियों से लोगों को आवेदन लिखने में सहय... मां चंडिका मंदिर ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आए श्... स्टेशन रोड राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए महापौर अलका बाघमार ने किया प्याऊ घर का उद्घाटन मुख्यमंत्री आज गृह विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक , आईपीएस अफसरों के तबादलों की अटकलें तेज वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने जशपुर जिले के विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात
छत्तीसगढ़

फर्जी आदेश पत्र के आधार पर बीईओ बने व्याख्याता दयाल सिंह गिरफ्तार

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने बुधवार को दयाल सिंह , व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल बेंदरची को फर्जी आदेश पत्र के आधार पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का पद हासिल करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली कवर्धा में अपराध क्रमांक 720/2024, धारा 336(3), 338, 340(2) BNS और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत दिनांक 27 नवंबर 2024 को अपराध  दर्ज किया गया है।

मामला 19 सितंबर 2024 का है, जब दयाल सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर के नाम से एक कूटरचित आदेश पत्र तैयार किया। इस पत्र में आरोपी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बोड़ला के पद पर नियुक्त किए जाने का उल्लेख था। आरोपी ने यह फर्जी आदेश पत्र  जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) योगदास साहू के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर डीईओ ने आदेश जारी कर दिया।

हालांकि, बाद में यह सामने आया कि आदेश पत्र पूरी तरह से फर्जी था। इसके बाद, डीईओ योगदास साहू ने आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया और संबंधित मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी ने शासन और विभाग को धोखा देने के लिए कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल किया था।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए अपनी टीम को निर्देशित किया। श्री सिंह के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल की निगरानी में पुलिस टीम ने तेजी से मामले की जांच की।

एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी और कोतवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक  शांता लकड़ा की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कानूनी कदम उठाए और आज दयाल सिंह को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336(3), 338, 340(2) BNS  के तहत सभी कार्यवाही की।  पुलिस की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने प्रशासनिक सिस्टम को धोखा देने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने मामले की प्रभावी जांच के लिए अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा ताकि सार्वजनिक संस्थानों में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button