सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय में तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का सफल आयोजन

दुर्ग। सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2024 तक “नई तालीम: एक कार्यात्मक अनुभव” विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्राचीन भारतीय संस्कृति से परिचित कराना और चित्रकला के माध्यम से उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।



कार्यशाला में प्रशिक्षिका और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अश्विनी करंबे (एस.एस.एम. कला एकेडमी की निर्देशिका) ने भाग लिया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में चित्रकला को संपूर्ण रामचरितमानस पर आधारित रखा गया।



कार्यशाला के प्रमुख बिंदु:

प्रथम दिवस: करंबे ने चित्रकला से संबंधित आधारभूत जानकारी और तकनीकों पर चर्चा की।
द्वितीय दिवस: छात्रों को चित्रकला की बारीकियों, आकृति निर्माण, और प्रकरण चयन में मार्गदर्शन दिया गया।
तृतीय दिवस: छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने कार्य को पूरा किया और रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों को अपनी कलाकृतियों में प्रस्तुत किया।
कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राध्यापक अर्चना तिवारी और क्रीड़ाधिकारी अर्चना षडंगी के निर्देशन में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाकांती सिंह और अध्यक्ष प्रवीण चंद्र तिवारी ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक जुड़ाव का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल सम्पादक रिपोर्टर सुरेश गुप्ता डॉक्टर भरत चंद्राकर को सम्मानित किया | छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया।