छत्तीसगढ़
डाकघर में गबन का बड़ा मामला, डाकपाल गिरफ्तार

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में डाकघर में गबन का बड़ा मामला सामने आया है। थाना गिधपुरी पुलिस ने आरोपी सतपाल बांधे को गिरफ्तार किया है, जो तत्कालीन डाकपाल थे।



आरोपी पर आरोप है कि उसने विभिन्न ग्राहकों द्वारा पोस्ट ऑफिस में खुलवाए गए आरडी खातों में जमा की गई कुल राशि ₹1,71,400 को पोस्ट ऑफिस खाते में जमा नहीं किया, बल्कि गबन कर लिया।



आरोपी ने पुलिस की कार्रवाई में अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने विभिन्न ग्राहकों के पोस्ट ऑफिस शाखा तेलाशी में आरडी खाते में जमा की गई रकम को, खाते में जमा ना कर स्वयं उपभोग कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है और अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।