ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
भिलाई

भिलाई: सनकी लुटेरा गिरफ्तार, महिलाओं से रेप कर जेवर लूटने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं से दुष्कर्म कर उनके जेवर लूटकर भाग जाता था। बदमाश ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता जो घरों में काम काज करती हैं। जामुल थाना क्षेत्र में एक महिला जब घर का काम निपटाकर अपने घर जा रही थी तो रास्ते में अपनी बाइक से डैश मारकर महिला को अंदेरे में ले गया और दुष्कर्म के बाद जेवर लूट कर भाग गया।

महिला की शिकायत पर जामुल पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही थी इस बीच भिलाई नगर थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर -6 में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया गया।

दरअसल 15 दिसंबर को ग्राम नवातरिया खेदामारा निवासी प्रार्थिया ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह घरों में साफ सफाई का काम करती है। 15 दिसंबर की शाम 6:30 बजे सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका गोदाम के पास एक अंजान व्यक्ति सिल्वर रंग की यामाहा से पहुंचा और उसे धक्का देकर गिरा दिया। इससे पहले उसी व्यक्ति ने बोगदा पुल के पास भी ऐसा ही किया लेकिन वहां खुद ही संभाला और जाने दिया। इसके बाद सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका दुकान के पास पुनः ठोकर मारकर गिराया। गिरने पर प्रार्थिया का मुंह को दबाया और अंधेरे में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं दुष्कर्म करने के बाद प्रार्थिया के दोनों कानों की सोने की बॉली, चांदी के पायल लेकर फरार हो गया।

शिकायत मिलने के बाद जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया। इससे पता चला कि घटना 15 दिसंबर शाम 06:00 से 07:00 बजे के बीच की है। आरोपी प्रार्थिया के आगे पीछे अपनी सिल्वर कलर की याम्हा मोटर सायकल से चल रहा है। प्राप्त फूटेज को स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर जानकारी एकत्रित की जा रही थी लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिल रहा था। इस बीच 17 दिसंबर को भिलाई नगर थाने में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया।।

सेक्टर-9 अस्पताल ग्राउंड के पास लूट की कोशिश
पुलिस ने बताया कि पीडित महिला भी घरेलू काम करती है। उसने बताया कि हास्पिटल सेक्टर में घरेलू झाडू पोछा के काम के उपरांत अपनी सायकल से अपने घर सेक्टर 10 के लिए जाते समय सड़क 35 के पास एकांत में खड़े एक 20-22 साल के व्यक्ति अचानक से सामने आकर उसकी सायकल का हेन्डल पकड़ लिया। फिर झाड़ियों की तरफ मोड़कर ले गया और गिराकर अन्दर झाड़ियों में खींचकर वहीं पड़े पत्थर को सिर में पटककर मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान पीडिता मदद के लिए चिल्लाई तो आसपास के लोग बाहर निकले। यह देख बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घटना स्थल से सिल्वर रंग की यामाहा बाइक बरामद की। यह वही बाइक निकली जो जामुल में हुए वारदात में आरोपी ने इस्तेमाल किया था। अब पुलिस के बाद बाइक की मदद से आरोपी तक पहुंचने का रास्ता था। घटना स्थल पर आरोपी का एक जूता भी मिला।

बाइक की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
आरोपी तक पहुंचने में पुलिस के लिए बाइक की डिटेल काफी काम आई। बाइक का डिटेल निकालने पर वाहन स्वामी का पता एसीसी जामुल का होना पता चला। वाहन स्वामी के रजिस्ट्रेशन में दिये गये पता व मोबाइल नम्बर के आधार पर एसीसी कॉलोनी जामुल जाकर पता किया गया।

स्वामी एसीसी जामुल फैक्ट्री में कार्यरत था जो 2022 में रिटायर्ड होकर अपने गृह ग्राम उत्तर प्रदेश चला गया। वहीं मोबाइल रजिस्ट्रेशन एजेंट का होना पाया गया जिसने ओटीपी जनरेट करने के लिए दर्ज कर दिया था।

इसके बाद बाइक का बारीकी से निरीक्षण करने पर उसमें लगे बैग में साहू सर्विस सेन्टर, नंदिनी रोड पथरिया प्रो. नंद किशोर साहू लिखा मिली। साहू सर्विस सेन्टर पहुंचकर पतासाजी करने पर नंद कुमार ने बताया कि गांव डुमा-पथरिया निवासी चेतन साहू नामक व्यक्ति के पास ऐसा वाहन होना बताया। चेतन साहू से संपर्क करने पर उसने बताया कि उक्त बाइक को उसने एलएन पाण्डेय से दो वर्ष पूर्व 12000 रुपए में खरीदा और 1 माह पहले ही लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे, रावण भाठा जामुल निवासी हृदेश यादव को 9000 रुपए में बेच दिया। उसने खरीदी बिक्री नामा भी दिखाया।

घेराबंदी कर हृदेश को पुलिस ने पकड़ा

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर हृदेश यादव को पकड़ा। आरोपी से घटना एवं वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा किन्तु कड़ाई से पूछने पर उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात व वाहन खरीदी ब्रिक्री के पेपर बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना जामुल व भिलाई नगर से की जा रही है। आरोपी मूलरूप से ग्राम मुन्डीया तहसील बिसौली जिला बदांयु उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और जामुल में किराए पर रह रहा है।

दुर्ग पुलिस ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि वह अपने घर को किराये पर देते हैं तो किरायेदार की जानकारी स्थानीय पुलिस थानें में दर्ज कराएं। अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से प्रधान आरक्षक चन्द्रशेखर बंजीर, पंकज कुमार,

आरक्षक रिंकू सोनी, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, गुनित निर्मलकर, संतोष कुमार, थाना भिलाई नगर से एसआई मन्नू लाल यादव, एएसआई शमित मिश्रा, थाना जामुल से एसआई पुनित राम, सूर्यवंशी, एएसआई महफूज खान आरक्षक रूपनारायण बाजपेयी, चेतमान गुरूंग, गंभीर जाट, खोमेश्वर ठाकुर एवं थाना नंदनी नगर से एएसआई धनेन्द्र पाण्डेय आरक्षक अजय साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button