नए साल से पहले डबल मर्डर, बजरंग दल नेता और साथी की हत्या से हड़कंप

रायपुर। राजधानी में नए साल के एक दिन पहले डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक, चंगोराभाठा में छह बदमाशों ने बजरंग दल के नेता सचिन बड़ोले और उनके साथी कृष्णा यादव की धारदार हथियार और पत्थरों से हत्या कर दी।



कैसे हुआ हादसा?
घटना 30 दिसंबर की रात की है। कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले काला पुतला चौक स्थित मैदान में बैठे थे। वहीं, उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक आग जलाकर बैठे हुए थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ, जो जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गया। आरोपियों ने धारदार हथियार और पत्थरों से हमला कर दोनों युवकों को मौत के घाट उतार दिया।



घटना के बाद विरोध और गिरफ्तारी
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक सचिन बड़ोले, जो बजरंग दल का खंड संयोजक था, की हत्या की खबर सुनकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो राजधानी में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के निवासी थे और घटना आपसी विवाद का नतीजा है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हाल ही में पुलिस ने 50 से अधिक बदमाशों की परेड कराई थी और उन्हें चेतावनी दी थी। इसके बावजूद यह बड़ी घटना हो गई।
सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
डबल मर्डर के इस मामले ने राजधानी में गहरी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन और पुलिस पर अब पीड़ित परिवार और प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करने का दबाव है।