दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में निर्माण कार्य के लिए 9.29 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग | कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए|



दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्यों के लिए 9 लाख 29 हजार 960 रूपए स्वीकृत किया गया है।



विधायक ललित चंद्राकर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत दुर्ग मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा की जाएगी।

जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बोरीगारका अंतर्गत यादव पारा के सार्वजानिक भवन में पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 2 लाख 29 हजार 960 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेलौदी अंतर्गत साहू पारा ग्राम मालूद के सार्वजनिक भवन में डोम शेड पर लोहे की रेलिंग कार्य हेतु 2 लाख रूपए तथा पुराना स्कूल के सामने सीसी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।