सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या में सफलता पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने पुलिस टीम का किया आभार व्यक्त

बिलासपुर | कोरबा में विगत रविवार 5 जनवरी 2025 की रात को कोरबा सराफा एसोसिएशन के सदस्य गोपाल राय सोनी की हत्यारो को पकड़ने पर पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह एवं पुलिस विभाग के जिम्मेदारी अथक प्रयास एवं सफलता पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया है



छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी विशेष रूप से पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को घटना के दोषियों को पकड़ने के लिए निवेदन किया|
एवं पुलिस विभाग तथा कोरबा जिला अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने घटना से संबंधित जांच पड़ताल की जानकारी हेतु लगातार जुड़े रहे|
और विशेष सूत्रों से पता चला कि इस दर्दनाक घटना की मार्मिक मूल्यों को रखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रण लिया था|
कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर लेता तब तक कार्यालय में प्रवेश नहीं करूंगा तब से साइबर सेल में ही बैठकर सात दिन अथक प्रयास किए गए और आज उनके संकल्प पूरा हो गया|
अपने एवं टीम के अथक प्रयास से हत्यारो को पकड़ लिया गया पुलिस अधीक्षक सफलता प्राप्त करने के बाद अपने कार्यालय में प्रवेश किया।
उक्त घटना में पुलिस विभाग द्वारा किए गए सफलतापूर्वक कार्य में दोषियों में एक भय का माहौल होगा भविष्य में ऐसी घटनाओं में रोक लगेगी|
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन भी पुलिस विभाग की टीम को हदृय से अभिनंदन करती है आभार व्यक्त करती है|
उक्त दर्दनाक घटना के दोषियों में पकड़े जाने पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा का भी आभार प्रेषित किया।