दिल्ली में स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड से सम्मानित हुए योगाचार्य पंकज यादव

छत्तीसगढ़ | भारत की प्रसिद्धि प्राप्त योग संस्थाओं में एक *अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में देश की राजधानी नई दिल्ली के लाजपत भवन में 12 जनवरी 2025 रविवार को आयोजित हुए |



सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के युवा योगाचार्य पंकज यादव, अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर , को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उपस्थित इस अवसर पर कर्नल अमरदीप त्यागी|



,योगाचार्य अमित देव , डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस जितेंद्र मणि त्रिपाठी ,डॉक्टर भारतीय आचार्य , योगगुरू मंगेश त्रिवेदी और कैप्टन आकाश सक्सेना ने प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड से अलंकृत किया गया।

गौरतलब है कि यह सम्मान योग के क्षेत्र में योगाचार्यों द्वारा किए गए प्रयासों, लेखन, योग शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों, योग के प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में योग सत्रों के आयोजनों हेतु नि:स्वार्थ भाव से लगे योगाचार्यों (योग वीर / वीरांगनाओं) को प्रदान किया जाता है।
इसी समारोह में *छत्तीसगढ़ के 2 लोगों को सम्मानित किया गया , जिसमें जिला दुर्ग से पंकज यादव और ज़िला धमतरी से मालती साहू को सम्मानित किया गया l
मिस्टर पंकज यादव जिले दुर्ग के निवासी है जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडिलिस्ट खिलाड़ी , राष्ट्रीय योगा कोच , राष्ट्रीय योगा जज हैं और वर्तमान में रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय नया रायपुर के PHD स्कॉलर
व सुराना महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदस्थ तथा दुर्ग भिलाई में अपनी स्माइल योग संस्थान संचालित कर रहे हैं ! जिसमे सैकड़ा लोग जुड़ कर स्वास्थ्य का लाभ ले रहे है l पंकज यादव स्वर्गीय दीपचंद यादव और माता इंद्रावती यादव के सुपुत्र हैं !