CG के सुकमा कलेक्टर को मिलेगा पीएम अवार्ड, समग्र विकास के लिए किया गया सम्मानित

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर को प्रधानमंत्री के विशेष सम्मान ‘प्रधानमंत्री अवार्ड’ से नवाजा जाएगा।



उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनके कार्यकाल में सुकमा जिले में किए गए समग्र विकास कार्यों के लिए दिया जाएगा।



कलेक्टर ने अपने कार्यकाल के दौरान सुकमा जिले में विकास की नई मिसाल कायम की है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, और ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट कार्य करते हुए उन्होंने सुकमा को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया।
खासकर आदिवासी क्षेत्र में किए गए समग्र विकास कार्यों के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिल रहा है।
प्रधानमंत्री अवार्ड की घोषणा के बाद जिले के लोग और प्रशासनिक अधिकारी बेहद उत्साहित हैं।
कलेक्टर की मेहनत और निष्ठा को यह सम्मान एक बड़ा प्रमाण माना जा रहा है। यह पुरस्कार न केवल कलेक्टर के व्यक्तिगत प्रयासों का सम्मान है,
बल्कि पूरे सुकमा जिले की समृद्धि और विकास का प्रतीक भी है।