शराब के पैसे को लेकर हुए विवाद में 3 आरोपी गिरफ्तार, जानलेवा हमला करने का मामला

भिलाई: सुपेला थाना पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



आरोपियों में से दो रामनगर के पंजाब बार के पीछे के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी आदतन बदमाश है और पहले भी देशी कट्टा रखने के आरोप में जेल जा चुका है।



पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी 2025 को प्रार्थी मयंक सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,
जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपीगण ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर हाथ, मुक्का, लात-घुसों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और गंदी-गंदी गालियां दीं।
इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 66/24 के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों प्रेम सिंह, अमनदीप सिंह और मलकित सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपीगण को आज, 16 जनवरी 2025 को न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया।