ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
दुर्ग

क्राइम ब्रांच प्रभारी तापेश्वर नेताम लाइन अटैच, पुलिस विभाग में चर्चा का विषय

दुर्ग। दुर्ग पुलिस कप्तान आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला ने दुर्ग क्राइम ब्रांच (ACCU) के प्रभारी तापेश्वर नेताम को रक्षित केंद्र (लाइन) अटैच कर दिया है। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

पुलिस विभाग और मीडिया के गलियारों में दो मुख्य सवाल गूंज रहे हैं—आखिर यह कार्रवाई क्यों हुई? और क्राइम ब्रांच का अगला प्रभारी कौन होगा?

कार्रवाई के संभावित कारण

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक और प्रभारी तापेश्वर नेताम के बीच समन्वय (कोऑर्डिनेशन) की कमी की वजह से यह कदम उठाया गया। विभागीय कामकाज में तालमेल की समस्या के कारण कप्तान ने यह फैसला लिया।

हालांकि, इसी रिपोर्ट में एसपी जितेन्द्र शुक्ला का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि तापेश्वर नेताम खुद अपनी मौजूदा जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे। इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें रक्षित केंद्र स्थानांतरित किया गया है।

आगामी प्रभारी को लेकर अटकलें
क्राइम ब्रांच के नए प्रभारी को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस पद के लिए विभाग में योग्य अधिकारियों का चयन किया जा रहा है।

प्रमुख बिंदु

तापेश्वर नेताम को रक्षित केंद्र (लाइन) अटैच किया गया।

एसपी ने कहा कि नेताम ने स्वयं जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई।

क्राइम डीएसपी और प्रभारी के बीच तालमेल की कमी एक प्रमुख कारण हो सकता है।

नया क्राइम ब्रांच प्रभारी जल्द नियुक्त किया जाएगा।

पुलिस विभाग में प्रतिक्रिया
यह कार्रवाई पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ इसे प्रशासनिक निर्णय मान रहे हैं, तो कुछ इसे विभागीय मतभेद का परिणाम कह रहे हैं। अब देखना यह है कि दुर्ग क्राइम ब्रांच की कमान किसे सौंपी जाती है और विभागीय समन्वय कैसे बहाल होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button