ब्रेकिंग
एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम - जनपद मुख्यालय एवं नगरीय निकायों के चिन्हांकित स्थानों पर समाधान पेटी रखी जाएगी - प्रातः 10 बजे से... संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहे, सदैव उचित कानूनी सलाह लें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 अप्रैल तक जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए संयुक्त टीम का गठन, कानूनन कड़ी कार्रवाई की चेतावनी मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस, योजनाओं और अधिकारों की दी गई जानकारी सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन योजना 2025 अंतर्गत दावा आपत्ति आमंत्रित मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुशासन तिहार-2025 के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चि...
दुर्ग

नगर पंचायत उतई में पहले दिन एक भी नामांकन जमा नही हुआ

दुर्ग।उतई नगर पंचायत में नामांकन के पहले दिन  उतई कालेज के स्ट्रांग रूम मेबअध्यक्ष ब पार्षद पद हेतु कोई नामाकंन नही भरा गया।लेकिन अध्यक्ष पद हेतु एक महिला व पार्षद पद हेतु चार लोगों ने अपना नामांकन जरूर खरीदा।

इस बार उतई में अध्यक्ष पद सामान्य महिला हेतु आरक्षित हुआ है।अध्यक्ष पद हेतु वार्ड क्रमाक 2 की  स्वेता पारख पति सतीश पारख ने नामांकन खरीदा है।

पार्षद पद हेतु वार्ड 2 से  अल्का पति अजय,वार्ड 3 से शैलेष  देवागन पिता गोरेलाल  देवागन, वार्ड 5 से गुलशन शर्मा पिता कुशल प्रसाद शर्मा ने पार्षद पद हेतु नामांकन खरीदा है।

उतई में नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।मतदान 11 फरवरी को होगा। अध्यक्ष व 15 पार्षद पद का नामांकन के कार्य के दौरान रिटर्निंग आफिसर हितेष पिस्दा,डिप्टी कलेक्टर ,नायब तहसीलदार ज्योत्स्ना कलिहारी ,

नगर पंचायत उतई के सी एम ओ राजेन्द्र नायक, राजीब चन्द्राकर ,दिलीप कुमार साहू पुष्पराज साहु,सुनींल कुमार पटेल अधिकृत सहायक  मुकेश कुमार  लहरी,, लुकेस्वरी देंवागन,नूतन कुमार यादव उपस्थित् थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button