चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंडीर के मार्गदर्शन में थाना धमधा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।



दिनांक 25 जनवरी 2025 को प्रार्थी नरेन्द्र वर्मा ने थाना धमधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जनवरी 2025 को शाम करीब 4:15 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल होण्डा सीबी साइन (क्रमांक CG07BX0193) को एच के एफ होटल, धमधा बसनी चौक के पास खड़ा किया था।



जब वे नाश्ता करने के बाद होटल से बाहर आए, तो मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास तलाशने पर भी मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। प्रार्थी ने मोटरसाइकिल की चोरी होने की सूचना दी।

रिपोर्ट के आधार पर थाना धमधा में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने लगातार आरोपी की तलाश जारी रखी। 26 जनवरी 2025 को पुलिस ने धमधा गंडई रोड स्थित गार्डन चौक के पास नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका,
जिसकी जांच में पता चला कि वह व्यक्ति डाकवर ठाकुर (उम्र 22 वर्ष, निवासी ठेकापुर, थाना थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा) था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने 24 जनवरी को धमधा बसनी चौक से उक्त मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस मामले में थाना धमधा के निरीक्षक युवराज साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौहान, आरक्षक छोटेलाल यादव, आरक्षक जीतेन्द्र धीवर, आरक्षक प्रशांत कुमार साहू, आरक्षक अलाउद्दीन खान और आरक्षक अमित वर्मा का योगदान सराहनीय रहा।
अपराध क्रमांक: 13/2025
धारा: 303(2) बी एन एस
आरोपी का नाम: डाकवर ठाकुर
मोटरसाइकिल: होण्डा सीबी साइन CG07BX0193
इस कार्यवाही को पुलिस विभाग द्वारा बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बेहतर होगा।