ब्रेकिंग
लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में
दुर्ग

दुर्ग नगर निगम महापौर और वार्ड प्रत्याशियों की कांग्रेस की अंतिम सूची जारी

दुर्ग | दुर्ग नगर निगम के लिए महापौर एवं सभी वार्डों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय हो गई है। पूर्व विधायक अरुण वोरा द्वारा जिला अध्यक्ष गया पटेल,पांचों ब्लॉक अध्यक्षों के साथ पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल,

प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर आर एन वर्मा समेत समिति में शामिल अन्य वरिष्ठ सदस्यों की राय शुमारी को महत्व देने से सर्वसहमति से संतुलित नाम तय करने में कांग्रेस पार्टी कामयाब नजर आ रही है।

जिसमें नए व पुराने चेहरों के साथ युवाओं, महिलाओं को मौका देते हुए जातीय समीकरण भी साधने का प्रयास किया गया है। केवल वार्ड क्रमांक 36 की सीट पर तकनीकी कारणों से फैसला नहीं हो पाया है जिसपर आज निर्णय लिया जाएगा।

महापौर पद के लिए कांग्रेस की ओर से प्रेमलता पोषण साहू का नाम तय किया गया है अन्य 59 वार्डों में प्रत्याशियों की सूची अनुसार वार्ड क्र 1 से चिराग शर्मा, 2 धनवनतीं निषाद, 3 विजय साहू, 4 प्रेमी ठाकुर, 5 विजयंत पटेल, 6 राजेश यादव,

7 सरोज यादव, 8 अब्दुल गनी, 9 विजेंद्र भारद्वाज, 10 दीपेश देवांगन, 11 सुनीता देवांगन, 12 मोहित वालदे, 13 संजय कोहले, 14 रामकुमारी, 15 उषा ठाकुर, 16 आकाश मजूमदार, 17 श्यामा विनोद सेन, 18 निर्मला साहू, 19 हीरा बाई रात्रे, 20 किरण हरीश साहू, 21 मीरा सिंह, 22 लोकेश कुमार, 23 राजकुमार पाली, 24 पायल पाटिल, 25 मनीषा सोनी, 26 आर एन वर्मा, 27 मनीष बघेल, 28 सबाना निशा रानी, 29 श्यामा साव,

30 भोला महोबिया, 31 मीना मानिकपुरी, 32 संजय ताम्रकार, 33 अम्बा भूपेंद्र सेन, 34 कन्या ढीमर, 35 शत्रुघन तिवारी, 37 श्रद्धा सोनी, 38 मनोज सिन्हा, 39 शकुन ढीमर, 40 दानेश्वरी देशमुख, 41 रुबीना हामिद खोखर, 42 शिवाकांत तिवारी, 43 दीपक साहू, 44 प्रकाश जोशी, 45 राजेश शर्मा, 46 नील रतन सोनी, 47 सेनापति रुद्र नाथ, 48 माहेश्वरी ठाकुर, 49 भास्कर कुण्डले, 50 रेखा बंजारे,

51 रमेश कुमार देशमुख, 52 सुधीर चंदेल, 53 अंशुल पांडेय, 54 सुनीता चंदनिया, 55 अश्वनी निषाद, 56 ललित ढीमर, 57 जमुना साहू, 58 ज्ञानी देवांगन, 59 निकिता सिंह एवं वार्ड 60 में कुसुम राममिलन सेन के नाम पर अंतिम सहमति बनने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय हो गई है। आज दोपहर के पहले ही अधिकृत रूप से सूची जारी कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button