ब्रेकिंग
उरला से 8 वर्षीय बच्ची मेहक हुई गुम, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, 2 आरोपी गिरफ्तार सुशासन तिहार में एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का होगा निराकरण महापौर और प्रभारी ने राजस्व एवं बाजार विभाग के कामकाज की समीक्षा,मैदानी स्तर पर कर्मचारियों को समय-स... मां चंडिका मंदिर दुर्ग में ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम संपन्न प्रेम प्रसंग के कारण 6 लड़कियों ने मिलकर युवती की पिटाई, मारपीट के दौरान चोरी भी किया छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन BREAKING : अपराधी मस्त पुलिस पस्त ट्यूशन पढ़ने गई 8 वीं की छात्रा से हेड मास्टर ने की रेप की कोशिश, गुस्साए परिजनों ने हेड मास्टर की च... पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी की तलाश जारी
दुर्ग

पिता ने बेटी के जन्मदिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, 2025 में 202 यूनिट रक्तदान

दुर्ग| एक पिता का अपनी बेटी को लेकर प्यार ऐसा कि हर साल बिटिया परी के जन्मदिवस को यादगार बनाने और सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिता के द्वारा रक्तदान शिविर लगवाया जाता है।

सिकलिंग, थैलेसीमिया पीडि़त मरीज, बच्चों को रक्त की नियमित आवश्यकता और ईलाज के दौरान रक्त की कमी न हो इसी उद्देश्य से पिता तृपेश शर्मा अपनी इकलौती पुत्री तनीषी शर्मा (परी) के 13 वें जन्मदिवस 25 जनवरी को दुर्ग जिला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

एसपी ने किया रक्तदान

आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक दुर्ग (SP) जितेन्द्र शुक्ला ने स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग के समक्ष ब्लड बैंक में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति रक्तदान को अपना कर्तव्य और समाज के प्रति जिम्मदारी समझें। रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक में जमा की गई रक्त यूनिट मरीजों के जान बचाने के काम आएगी। उनकी दुआएं सभी रक्तदाताओं और तनीषी को नई उर्जा और ताकत देती रहेगी।

इस विशेष रक्तदान शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रक्तदान होता रहा। पिता तृपेश के परिवार जनों ने भी रक्तदान किया। मित्रगण, व्यपारी वर्ग, विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर रक्तदान करवाया गया।

रक्तदान शिविर में समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति ÓदिशाÓ छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, दुर्ग, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, श्री जलाराम रिसायकल्स दुर्ग, सेव इंडियन फेमली, नव दृष्टि फाउंडेशन, दुर्ग भिलाई मोबाईल एसोसिएशन, दुर्ग दवा विक्रेता संघ एवं दुर्ग भिलाई के रक्तदाताओं ने कुल 202 यूनिट रक्तदान किया।

स्वास्थ्य कर्मी तृपेश शर्मा ने बताया कि वह प्रतिवर्ष अपनी पुत्री परी के जन्मदिवस 25 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। विगत वर्ष 25 जनवरी 2021 को 110 यूनिट, वर्ष 2022 को 101 यूनिट, वर्ष 2023 को 147 यूनिट, वर्ष 2024 को 213 यूनिट एवं वर्ष 2025 को 202 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में 19 रक्तदाताओं ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान, 4 जोड़े पति-पत्नी, 3 जोड़े पिता-पुत्र ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को उत्साहित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रक्तदाताओं ने तनीषी को जन्मदिवस पर दीर्घायु की कामना से शुभआशीष दी।

यह रहे रक्तदान शिविर में मौजूद

रक्तदान शिविर में विधायक दुर्ग (ग्रामीण)ललित चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू, डॉ. आर.के. खण्डेलवॉल, आरएमओ डॉ. अखिलेष यादव, डॉ. पियूष श्रीवास्तव मेडिकल ऑफिसर ब्लड बैंक, दिलीप ठाकुर जीवनदीप सदस्य, रेडकॉस चेयरमेन डॉ. शरद पाटनकर, रोशन सिंह और समस्त ब्लड बैंक कर्मचारी, प्रदेश स्वा.कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स से पवन बडज़ात्या, पायल जैन, प्रहलाद रूंगटा, मो. अली ईरानी, शिविर में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button