दुर्ग
दुर्ग में धोखाधड़ी मामला: आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग |दुर्ग जिले में एक गंभीर धोखाधड़ी मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 5,95,000 रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता प्रहलाद सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपीगण अनिता सिंह, उनके पति नरेन्द्र सिंह और उनके साथी गिरीश यादव तथा भूपेश कुमार सोनवानी ने उनके बेटे नवीन सिंह और एक अन्य व्यक्ति बुद्धेश्वर से मंत्रालय रायपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे वसूल किए थे।