मिडिल स्कूल हनोदा में न्यौता भोज का किया गया आयोजन

दूर्ग | दूर्ग ग्रामीण विधानसभा।मिडिल स्कूल हनोदा में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में न्यौता भोजन एवं जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।



शाला की शिक्षिका डॉ प्रज्ञा सिंह के द्वारा विगत कई वर्षो से विद्यालय के सभी बच्चों का जन्मदिन साल के एक दिन मनाया जाता है ।जिसमें केक काटने के साथ ज्योमेट्री बाक्स एवं पेन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।,



साथ ही इस अवसर पर शिक्षिका द्वारा न्योता भोजन भी कराया गया ।जिसमें खीर, पुड़ी,सब्जी, मिठाई, फल प्रदान किया गया।
विशेष रूप से दिल्ली से आई टीम के द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत होने वाले न्योता भोजन के लिए डाक्यूमेंट्री हेतु हनोदा स्कूल का चयन किया और पूरे दिन शूटिंग की, महत्वपूर्ण अवसर के कारण शिक्षा विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा,।
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, सहायक संचालक (DEO)श्रीमती सीमा नायक, ABEO राजेश्वरी चंद्राकर, BRCC श्रवण सिन्हा,संकुल समन्वयक निखिल समाद्दर पूरे दिन शाला में उपस्थित रहे।
शाला के प्रधान पाठक परमानन्द देवांगन के कुशल मार्गदर्शन में समस्त स्टाफ समीक्षा सिंह, पूनम मौर्य,मनीषा राजपूत,खिलेश्वर नेताम,सतीश चंद्राकर ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रज्ञा सिंह के द्वारा निर्मित गणित लैब, गणित पार्क, साइंस लैब का निरीक्षण किया और सराहना की।
उन्होंने गणित लैब विसिटर्स डायरी में अपनी टीप मे भी इस नवाचार को अनूठा और बच्चों के लिए लाभदायक बताया।बच्चों के त्वरित जवाब से अधिकारी अत्यंत प्रभावित हुए। विशेष रूप से बच्चों द्वारा निर्मित दीवार पत्रिका की सराहना की