ब्रेकिंग
वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा
दुर्ग

उतई नगर पंचायत के उज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दे, विधायक ललित चंद्राकर..

दुर्ग | दुर्ग ग्रामणी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उतई नगर पंचायत चुनाव अभियान के तहत आज दशहरा मैदान में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था इस चुनावी सभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री

रमशिला साहू और उतई नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू चुनावी सभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। और उतई नगर पंचायत के उज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से,निवर्तन अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक,जिला मंत्री रोहित साहू,चुनाव प्रभारी मनोज सोनी, उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर,रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे,उपकार चंद्राकर, मरोदा – पुरैना मंडल अध्यक्ष राजु जंघेल जी,दिनेश साहू,तुलसी साहू , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंदू देवांगन, रिसाली मंडल महिला मोर्चा महामंत्री कंचन,रिसाली मंडल महामंत्री दशरथ साहू जी, शैलेन्द्र साहू नेता प्रतिपक्ष,

,शशिकांत वर्मा, विनोद हेड़ाऊ, टिकेश्वरी साहू, नरेन्द्र साहू, तुलु राम साहू,भूखन पटेल, ओपी चंद्राकर ममता चंद्राकर, चेतन साहू, हुबलाल चंद्राकार, दीपक चंद्राकर, सुनीता वर्मा, रूपेश पारख , प्रवीण यदु ममता चंद्राकर,, विमला कामड़े, रंजना चंद्राकर,हिमांशु साहू, सुनीता चंद्राकर, राधा धीवर, एकता चंद्राकर,चेतन। लाल साहू चन्द कुमार साहू,दीपक बृजमोहन चंद्राकर , दानेश्वरी देशमुख शीतल रात्रे, वैभव देवांगनभाजपा अधिकृत प,नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी

सरस्वती नरेन्द्र साहू पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड 01 मोतीम ठाकुर वार्ड 02 सोमेन्द्र सोनू राजपूत 03 सुरेन्द्र वर्मा,04,लक्ष्मीनारायण साहू,वार्ड05 सतीश कुमार चंद्राकर, वार्ड 06लता सोनवानी वार्ड 07 भीमसेन सिन्हा,08 तेज बाई सिन्हा, वार्ड 09 चेतन चिंटू सिन्हा वार्ड 10 खूबी राम साहू, वार्ड 11 नारायण देशमुख, वार्ड 12 अनीता नीलम गड़े, वार्ड 13 गीतेश कुमार ठाकुर, वार्ड 14 संगीत रजक वार्ड 15 सुनीता गौतम चंद्राकर, रिसाली मंडल के समस्त कार्यकर्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते कहा आज आप सभी से आशीर्वाद लेने आया हूं उतई नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद अधिकृत प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू व सभी वार्ड पार्षद पद प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान कर भारी मतों से विजई बनाए और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए।

नगरीय निकाय चुनाव – 2025 में भारतीय जनता पार्टी के लिए दिया आपका हर एक वोट, छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य की असली ताकत बनेगा। “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के संकल्प के साथ प्रदेश को समृद्धि और सुख-शांति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भाजपा सरकार ने निरंतर प्रयास किया है। केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार ने जो कार्य किए हैं, वे सबके सामने है। हमने विकास, स्वच्छता और पारदर्शिता में नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।*

*पिछले पांच वर्षों में हमारे नगरीय निकायों में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार और कुशासन का नया अध्याय लिख दिया। केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में हमेशा बाधा उत्पन्न की गई। इन योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन में कांग्रेस सरकार ने हमेशा रोड़े अटकाए, जिससे जनता को उनका पूरा लाभ नहीं मिल पाया,। आप सभी से निवेदन है कि उतई नगर पंचायत में अध्यक्ष, पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान कर सेवा का अवसर प्रदान करे ।

इस अवसर पर दुर्ग लोक सभा सांसद विजय बघेल ने कहा लोक सभा और विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी,को आप सभी ने आशीर्वाद प्रदान कर केन्द्र व राज्य में सरकार बनाई और विकास की गति को आगे बढ़ाया, अब समय आ गया है नगरीय निकाय,व पंचायत चुनाव में सरकार बनाने का अवसर आ गया है,नगरीय निकायों के समग्र विकास के लिए हमने जो विश्वास पत्र तैयार किया है, वह आपके मूल्यवान सुझावों और अपेक्षाओं के आधार पर है।

हमारा प्रमुख उद्देश्य केवल योजनाओं का निर्माण नहीं, बल्कि उन योजनाओं को साकार रूप में लागू कर, नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना है। इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर हम दृढ़ संकल्पित हैं। अब समय आ गया है कि भाजपा की सत्ता को स्थानीय निकायों में भी मजबूत करें, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हर नागरिक को पूरा लाभ मिल सके।

इस नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को चुनकर, केंद्र और राज्य के बाद अब निकायों में भी जनसेवा का अवसर दें। हम आपके सहयोग से नगरों को भी विकास की नई दिशा में ले जाएंगे, और हर गली, हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचाएंगे। हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।

उतई नगर पंचायत भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू व सभी पार्षद पद प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button