दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने श्री संकट मोचक हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लिया भाग

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर, रिसाली में आयोजित श्री संकट मोचक हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर



महावीर हनुमान एवं भोलेनाथ शंकर जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तिभाव से पूजन-अर्चन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। इस पावन अवसर पर दुर्ग ग्रामीण वासियों की समृद्धि, सुख-शांति एवं कल्याण की प्रार्थना की।



इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भगत, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, रिसाली मंडल पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पार्षद मनीष कुमार यादव,

विधि यादव समाज सेवी सोनू राम सिंह, श्रीकांत राहत गवाकर, मंजू लता पांडे, शिल प्रकाश, अनुपम गोस्वामी, मधु वंदना, गीता गुप्ता, पुष्प लता, विष्णु मिरा सिंह, सरस्वती देवी, रामानंद राय, विनोद कुमार वर्मा, सी.के. पारधी, महेंद्र बेगानी, रविंद्र भगत, राजेंद्र सिंगार, बीपी यदु, राम चरण साहू, रजज्वलि सोनी,
खुशी राम सोनी, विशाल ठाकुर, संजय गुप्ता, एन.आर. बसरकर, ओम प्रकाश सिंह, संतोष मेहता, कमलेश सिंह, संतोष कुशवाहा, संजय शर्मा, शंकर पेरी, अमल पंजल, लोरिक, डी एन राणा एवं जिला महिला महामंत्री कंचन सिंह, धनेश्वरी ढालेंद्र, पार्षद रमा साहू, नवीन ममता सिन्हा, गजेंद्री कोठारी, अनुपमा गोस्वामी संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने, पूनम सपहा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।