ब्रेकिंग
शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने वाले आरोपी गिरफ्तार भाजपा के स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं स्कूल परिसर की साफ सफाई कर सेवा का लि... दुर्ग के राजेन्द्र प्रसाद चौक एवं पटेल चौक में लगाया गया जिंगल सुशासन तिहार,समाधान पेटी,आज पहला दिन महापौर पहुँची शिविर में,लोगो से मुलाकात कर मांग व शिकायत समाधान... सिविल लाइन में पोषण पखवाड़ा' का भव्य आयोजन, महापौर अलका बाघमार ने दिखाई साइकिल यात्रा को हरी झंडी स्वापक औषधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रभारी सचिव ने ली बैठक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान एक व्यक्ति साजा से लापता, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज ओम नगर उरला दुर्ग की हृदय विदारक घटना पर विधायक रिकेश सेन ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, की यह अपील भाजपा स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर अनेक कार्यक्रम
दुर्ग

ग्राम डंगनिया में स्वच्छाग्रही ने घर-घर जाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

दुर्ग | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में जाबो कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत ग्राम पंचायत डगनिया जनपद पंचायत धमधा में स्वच्छता ग्राहियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने घर-घर जाकर शत्-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप फूलों की रंगोली बनाकर, कलश रखकर सफल मतदान की कामना की गई।

इसके अलावा महिलाओं द्वारा रैली निकालकर प्रेरणात्मक नारे लगाते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान में रिपुसूदन उमरे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद पंचायत धमधा, सचिव डॉ. शंकर लाल पटेल,  सावित्री यादव पीआरपी जनपद पंचायत धमधा, जसोदा निषाद एफएलसीआरपी, तुलसी यादव, भावना चक्रधारी, सरस्वती यादव, अन्नपूर्णा,

भुनेश्वरी साहू, रूपा यादव, किरण यादव, मंजू यादव, दामिनी साहू, जानकी सेन, गीता,  सीमा बंजारे, कौशल्या श्रीवास, कुमारी चक्रधारी, ज्योति यादव, रजनी मानिकपुरी, पूजा साहू, सरिता साहू सहित ग्राम पंचायत डंगानिया की 400 महिलाओं के साथ आसपास की सभी सक्रिय महिलाएं, कृषि सखी, पशु सखी आदि सम्मिलित हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button