दुर्ग
ग्राम सिलोदा खपरी, जिला दुर्ग – वॉर्ड नंबर 15 से पंच पद पर चित्र लेखा निषाद की जीत

सिलोदा खपरी | ग्राम सिलोदा खपरी, जिला दुर्ग के वॉर्ड नंबर 15 में हुए पंचायत चुनाव में चित्र लेखा निषाद ने पंच पद पर शानदार जीत दर्ज की है।



उनकी इस जीत पर गांववासियों ने उत्साह और खुशी का माहौल बना रखा है।



चित्र लेखा निषाद की जीत पर उन्हें CG सुपरफास्ट न्यूज चैनल की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं , उनकी कड़ी मेहनत और चुनावी रणनीति ने उन्हें यह सफलता दिलाई।

ग्रामवासियों का मानना है कि चित्र लेखा निषाद अपनी जीत के साथ गांव के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगी और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगी।