Uncategorizedरायपुर
रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक: 6 साल के मासूम पर जानलेवा हमला, शहर में दहशत

रायपुर। रायपुर में डॉग बाइट का दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां आवारा कुत्तों ने 6 साल के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना दलदल सिवनी के आर्मी चौक में हुई, जहां बच्चे खेल रहे थे।



आवारा कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ का मांस नोच खाया, जिससे उसके शरीर में 200 से ज्यादा छेद हो गए। गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।



इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं और आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
