ब्रेकिंग
केंद्र सरकार की कथित तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ED कार्रवाई पर जताया विरोध गुरुवार को होगा बड़ा संधारण कार्य शटडाउन के कारण शाम की पाली में नही खुलेंगे नल,महापौर व आयुक्त ने ब... नेवई थाना में छात्रों को कराया गया पुलिस स्टेशन का भ्रमण कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप – डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला... भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा में रखें दाना-पानी,महापौर अलका बाघमार ने किया सक... शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त म... वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्... -बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक... नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया
दुर्ग

जनपद पंचायत दुर्ग के 24 प्रत्याशी विजयी घोषित

दुर्ग, |जनपद पंचायत दुर्ग के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 24 तक के जनपद पंचायत सदस्य का सारणीकरण कर 24 नवनिर्वाचित को रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) श्री पंचराम सलामे ने प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से मिलंतीन रेवाराम ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से नन्द कुमार (नन्दू साहू), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से राजेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से संतोषी कृष्णा देशमुख(केडी),

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 संतोष निषाद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से रजनी कुमारी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से पूर्णिमा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रतिभा देवांगन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से गोकुल वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से गोपाल कुमार यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से प्यारी बाई निषाद,

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से बेला बाई यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से संगीता माखन साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से किशोरी लाल देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से दामिनी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से लीलावती रूपेश देशमुख, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से अजीत कुमार चन्द्राकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 लोमश चन्द्राकर (रिन्कू),

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से जितेन्द्र टण्डन, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 राकेश कुमार हिरवानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से झमित गायकवाड़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से बिन्दु दिनेश देशलहरे एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से ढालेश साहू (राजू) शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button