ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
देश

पति के लिए दो सौतन लाने वाली महिला ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

 

दुनियाभर में ज्यादातर महिलाओं की चाहत होती है कि उनका पार्टनर हमेशा रिलेशनशिप में इमानदारी बरते. उनके अलावा किसी पराई औरत को बुरी नजर से न देखे. लेकिन इसके बावजूद भी कई मर्द मौका देखते ही अपना असली रंग दिखा देते हैं. हालांकि, इन सबसे अलग कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अपने पति के चाल-चलन से कोई शिकायत नहीं होती. ऐसी महिलाएं तो चाहती हैं कि उनका पति दूसरी औरतों से भी नजदिकियां बढ़ाए. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका नाम जेस डी (Jess D) हैं. इस महिला का दावा है कि उसने अपने पति को इस बात के लिए मनाया कि वो उसके लिए दो-दो सौतन लाए.

शख्स ने अपनी पत्नी की बात मान ली और दो अन्य महिलाओं को पार्टनर बनाकर घर ले आया. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे तीनों महिलाओं को एक-दूसरे से ही प्यार हो गया. ऐसे में इन लोगों ने मिलकर बिस्तर से पति को ही गायब कर दिया. जेस डी ने अपने इंस्टाग्राम @cliquebaittvall पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि मैंने अपने पति को इस बात के लिए मनाया कि वो अपने लिए और बीवियां लेकर आए. लेकिन अब वो हमारा नौकर बनकर रह गया है. बिल्कुल उसके पास अब कुल तीन बीवियां हैं. लेकिन उसके लिए कोई कमरा नहीं है. यानी कि इन लोगों ने उसे ही कमरे से बाहर कर दिया और तीनों साथ रहने लगीं.

वीडियो में जेस डी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी दोनों सौतन भी डांस कर रही हैं, जबकि पति पीछे खड़ा है. वह इधर से उधर जा रहा है, ताकि वीडियो में वो भी नजर आ सके. जब हमने इनके बारे में जानकारी इकट्ठी की तो पता चला कि ये लोग अमेरिका के मियामी में रहते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसलिए हम आपको दिखा रहे हैं. लेकिन हम इनके रिश्ते की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. अब तक इस वीडियो को 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.

कमेंट करते हुए आराम डी क्रूज नाम के शख्स ने लिखा है कि यहां हर कोई इनसे नफरत करता है. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि क्यों? अगर यह उन्हें पसंद है तो इसमें बुराई क्या है? सिर्फ इसलिए बुरा है, क्योंकि आप इसे स्वीकार नहीं करते और यह सामाजिक रूप से स्वीकार्य नहीं है? इसका मतलब यह तो नहीं है कि यह गलत है. रायन नाम के शख्स ने लिखा है कि भाग्यशाली पति, जिसके पास 3 पत्नियां हैं. यह अधिक मजेदार आदमी है. वहीं, मैट ने कमेंट किया है कि वह होशियार महिला है. अब उसे घर का सारा काम और खाना बनाने की जरूरत नहीं है. जबकि विक्टर नाम के यूजर का मानना है कि यह सिर्फ व्यूज के लिए है, यह लड़का 3 को संभाल नहीं सकता. निकोलस पुलेन को इनकी जोड़ी रास नहीं आई. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि अगर यह सच है तो बहुत बुरा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button