दुर्ग
महाशिवरात्रि के पूर्व नदी पहुंच मार्ग का हो संधारण प्रशासन शहर में स्थित शिवालयों के आसपास की व्यवस्था सुधारे : वोरा

दुर्ग। हर वर्ष शहर में महाशिवरात्रि पर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है शिवनाथ नदी तट पर हजारों की संख्या में दुर्ग-भिलाई की जनता सुबह से ही पहुंचते है। वर्तमान में शिवनाथ नदी पहुंच मार्ग अत्यंत ही जर्जर व धूल के गुब्बारे उड़ रहे है।
शिवनाथ नदी में मेला भी लगता है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। इसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण वोरा ने कलेक्टर व निगम आयुक्त से कहा कि शिवनाथ नदी पहुंच मार्ग जर्जर है और धुल के गुब्बारे उडऩे व उचित प्रकाश व्यवस्था ना होने से आम राहगीर काफी परेशान है।
महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान रखते हुए निगम सफाई व प्रकाश का पुख्ता इतंजाम करें और पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम उपलब्ध रहें। साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था व स्नान के बाद चैजिंग रुम बनाने की आवश्यता है।
जिससे श्रद्धालुओं को स्नान के बाद बेहत्तर सुविधा मिल सके। वोरा के साथ पार्षद अश्वनी निषाद, प्रमिला गुप्ता, खोरबाहरा निषाद, टोमन निषाद के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।