दुर्ग
दुर्ग जिले के निकुम ग्राम पंचायत में 70 साल बाद हुआ पूजा-पाठ का आयोजन

दुर्ग। दुर्ग जिले का एक ऐसा ग्राम पंचायत जहां पंचायत भवन बनने के करीब 70 साल बाद पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच की पहल पर शनिवार एक मार्च को पूजा पाठ की गई। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच, 20 वार्डों के पंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।



शनिवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के निकुम ग्राम पंचायत में पहली बार पूजा पाठ की गई। नवनिर्वाचत सरपंच भागवत पटेल की पहले पर सभी पंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में सत्यनारायण की पूजा की गई।



सरपंच भागवत पटेल ने बताया कि निकुम में ग्राम पंचायत बनने के 70 साल बाद पहली बार यहां पूजा पाठ का आयोजन किया गया।

सभी के जीवन में प्रगती और खुशहाली, गांव की चहुमुखी विकास और ग्रामीणों की उज्जवल भविष्य के लिए सत्यनारयण की पूजा की गई।