ब्रेकिंग
शक्ति नगर में फूटे पाईप लाईन सुधार कार्य जारी गुरुवार देर शाम तक पानी सप्लाई सामान्य होने की संभावना... दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण समिति के सभापति बनने पर हार्दिक बधाई ए... करोड़ों रुपए का खुलासा : ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 10 आरोपी ... नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता पर दिए निर्देश आयुक्त पहुँचे शिविर,लोगों से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली,अधिकारियों से लोगों को आवेदन लिखने में सहय... मां चंडिका मंदिर ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, डीजे की धुन पर नाचते-गाते नजर आए श्... स्टेशन रोड राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए महापौर अलका बाघमार ने किया प्याऊ घर का उद्घाटन मुख्यमंत्री आज गृह विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक , आईपीएस अफसरों के तबादलों की अटकलें तेज वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने जशपुर जिले के विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात
दुर्ग

शुष्क इंडिया प्रायवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर दुर्ग पुलिस के गिरफ्त में

दुर्ग | वर्ष 2010 में शुष्क इंडिया लिमिटेड कंपनी का कार्यालय केवल भवन के सामने स्टेशन रोड दुर्ग में आर.के.हाईटस बिल्डिंग में खुला था, जो बाद में उजाला भवन के सामने मल्होत्रा काम्पलेक्स में चला गया,

उक्त कंपनी के सी.एम.डी. कैलाश सिंह लोधी, नरेन्द्र सिंह लोधी, फत्ते सिंह लोधी, ललीत पाल, मोहन कुमार, साकार देवेन्द्र चौहान, अनिल सिंह लोधी थे जिन्होनंे लोगों को प्रलोभन दिया कि कंपनी मे धन राषि निवेश करने पर 06 वर्ष में दुगुना, 8 वर्ष मे तिगुना एवं 11 वर्ष में चार गुना धन राषि लाभ मिलेगा|

एवं अन्य स्कीम के बारे में प्रलोभन दिया बोनस बीमा भी मिलेगा जमीन भी मिलेगा। झांसे मे आकर सैकडों लोगों ने करोडों रूपया उक्त कंपनी मे निवेश किया था किन्तु कंपनी द्वारा मेच्युरिटी पूरा होने के बाद भी रकम वापस न कर धोखाधड़ी कर अमानत मे खयानत कर आफिस में ताला लगाकर दिसम्बर सन् 2016 में भाग गये।

प्रार्थी संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 164/2016 धारा 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि, छ.ग.निक्षेंपकों के हितों का संक्षरण अधिनियम 2005 की धारा 10 एवं 3, 4, 5 धन परिचालन अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

विवेचना के दौरान आरोपीगण दिनेश सैनी, अमित जैन, ललित पाल, मोहन कुमार मुन्ना, पुरानिक देवांगन, कैलाश सिंह लोधी, कन्हैया लाल ओझा, अनिल सिंह लोधी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण मे अभी भी 05 आरोपी फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी एवं पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।

उक्त प्रकरण को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग महोदय  रामगोपाल गर्ग (भापुसे) के निदेर्षन में पुलिस अधीक्षक   जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर अति.पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर)  सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.),

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  चिराग जैन (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध)  हेमप्रकाष नायक के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी नेवई प्रषिक्षु (भापुसे)  राहुल बंसल एवं थाना मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।

टीम द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, उसी क्रम में एसीसीयू की टेक्निकल टीम द्वारा शुष्क इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के फरार डायरेक्टर सुनील तिवारी के संबंध में एक विषिष्ट जानकारी प्राप्त हुयी।

प्राप्त जानकारी के विष्लेषण में आरोपी की उपस्थिति भोपाल मध्यप्रदेष होना पता चला। टीम द्वारा आरोपी की उपस्थिति भोपाल मध्यप्रदेष सुनिष्चित होने से एक टीम वहाँ के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा भोपाल में कैम्प करते हुए, आरोपी सुनील तिवारी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर की की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एण्टीक्राईम एवं सायबर यूनिट से प्रधान आरक्षक चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक जी.रवि, राकेष चौधरी, थाना मोहन नगर उनि पारस सिह ठाकुर, सउनि राजेश पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों का नाम –

सुनील तिवारी पिता दषरथ तिवारी उम्र 40 साल निवासी हाल भानपुर, विदिशा रोड थाना छोला जिला भोपाल म.प्र. मूल निवासी प्रजापत नगर हवा बंगला फूटी कोटी थाना हवा महल बंगला जिला इंदौर म.प्र.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button