छापेमारी में भूपेश बघेल के घर बड़ी मात्रा में मिले नोट, गिनने की मशीन लेकर पहुंची ED की टीम

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुबह-सुबह छापेमारी की, जिससे राज्य में राजनीतिक हलचल मच गई।



जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नोट बरामद किए हैं। नोटों को गिनने के लिए ईडी और बैंक के अधिकारी गिनने की मशीन लेकर पहुंचे, जिसके बाद समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।



भूपेश बघेल के घर पर हुई इस छापेमारी के दौरान प्रदेशभर से राजनीतिक नेताओं का आना शुरू हो गया। भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के सहयोगी पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और रायपुर के प्रमुख नेता प्रमोद दुबे भी बघेल के घर पहुंचे।

ईडी की कार्रवाई ने राज्य में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है और इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने इसे सरकार के खिलाफ साजिश करार दिया है। फिलहाल, ईडी की टीम की कार्रवाई जारी है |